कोहली के शतक से भारत ने लिखी नई इबारत, श्रीलंका को हरा किया क्लीन स्वीप

0

भारत ने श्रीलंका को पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमा लिया है। आखिरी मैच में भी ओपनिंग बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 30 वां शतक भी जड़ दिया। कोहली ने पिछले मुकाबले में भी शतक लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने 6 विकेट से जीता पहला वनडे

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  'आध्यात्मिकता भारत की बड़ी ताकत है'- वेंकैया नायडू

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली। केदार जाधव ने 63 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नाडो, वानिडु हासारंगा और मालिंदा पुष्पाकुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में आतंक फैला रहा है भारत- पाक अधिकारी

Click here to read more>>
Source: INDIA TV