अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने एक बेटी को जन्म दिया। टेनिस स्टार सेरेना 35 वर्ष की उम्र में मां बनी। वह रेडिट के को-फाउंडर एलिक्स ओहानियन के साथ सगाई कर रखी है। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद से सेरेना ने किसी भी प्रतियोगीता में भाग नहीं लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही थी। सेरेना की बेटी के जन्म की जानकारी उनके कोच पैट्रिक माउराटोग्लॉउ ने शक्रवार को ट्विटर पर दी।
Congratulations @SerenaWilliams for your baby girl. I am so happy for you and I feel your emotion. Recover well & enjoy without limitation.
— PATRICKMOURATOGLOU (@pmouratoglou) September 1, 2017