इंफ़ोसिस के लिए बिना सैलेरी के नंदन नीलेकणी करेंगे काम

0

इंफोसिस के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और ग़ैर स्वतंत्र निदेशक नंदन नीलेकणी अपने नए कार्यकाल के लिए कंपनी से सैलेरी नहीं लेंगे। सह संस्थापक और  पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन नीलेकणी का इस कंपनी में 0.93 प्रतिशत शेयर धारक हैं।

इसे भी पढ़िए :  GST के क्या हैं फायदे, क्या होगा नुकसान, जानें सभी बातें विस्तार से

कंपनी ने BSE (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) को जानकारी देते हुए बताया, ‘आख़िरी बार 2010 में उन्होंने 34 लाख़ रुपये मेहनताना के तौर पर लिया था।’

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई में दिनदहाड़े इंफोसिस की महिला कर्मचारी की हत्या

बता दें कि नंदन नीलेकणी को 24 अगस्त को विशाल सिक्का के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद इंफ़ोसिस के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किए गया है।

इसे भी पढ़िए :  टारगेट से कम गैस प्रोडक्शन पर सरकार का एक्शन, रिलायंस और BP पर लगाई 1700 करोड़ की पेनल्टी

Click here to read more>>
Source: NBT