‘2016-17 में बेहतर मानसून से 8 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद’

0
शक्तिकांत दास
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा कि मानसून बेहतर रहने के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दो साल बारिश अच्छी नहीं होने के बावजूद पिछले साल हमने 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज दर्ज की। इस साल मानसूनी बारिश अच्छी हुई है।

दास ने कहा कि कृषि उत्पादन पिछले दो साल के मुकाबले अच्छा रहने की उम्मीद है और निश्चित तौर पर कृषि का सकल घरेलू उत्पाद में उल्लेखनीय योगदान होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में बजट को सराहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  वित्त मंत्री अरुण जेटली कि अध्यक्षता में जीएसटी की बैठक आज

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सरकार ने बड़ी मात्रा में ढांचागत सुधार किए हैं। इसका असर होने लगा है। इन सभी चीजों को इकट्ठा किया जाए तो हमें उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले हमारी वृद्धि अच्छी रहेगी और यह शायद आठ प्रतिशत के करीब होगी।

इसे भी पढ़िए :  अब चुटकियों में करें कैश डिपॉजिट, किसी भी बैंक के ATM पर जमा करें पैसा

अंतरराष्ट्रीय पंच निर्णय के संबंध में दास ने कहा कि विकसित देशों के पक्ष में जो ढांचागत व्यवस्था वह खत्म होनी चाहिए और विकासशील देशों को पीड़ित महसूस करने के बजाए क्षमता बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंचों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  अभी भी चल रही है पुराने नोटों की गिनती : उर्जित पटेल

जीवन रक्षक दवाओं के संबंध में मूल्य नियंत्रण मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक कारोबार की प्रणाली को सार्वजनिक बेहतरी के उत्पाद के लिए आम नीति के जरिए संतुलित किया जाना चाहिए। उन्होंने निवेश समझौतों में लोक हित और निजी वाणिज्यिक जरूरतों के बीच अधिक से अधिक संतुलन की आवश्यकता पर जोर दिया।