अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

0
व्यापार मेला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश में नोटबंदी के बीच आज से शुरू होने जा रहा है 36वां भारत अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेला। 14 नवंबर के दिन हर साल प्रगति मैदान में आयोजित किया जाता है व्यापार मेला जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है और यहां का आनंद उठाते है। हर बार यहां पर कुछ अलग देखने को मिलता है, हर बार इसे कुछ अलग अंदाज में तैयार किया जाता है। हर कोई अपने राज्य के पवेलियन को कुछ हटकर तैयार करता है, ताकि लोगों को अलग- अलग राज्य उनकी चीजों के बारे में पता चले।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बावजूद ट्रेड फेयर में पहुंचे लाखों लोग, कैदियों के हाथों से बने सामान की बंपर बिक्री

इस बार लोगों को व्यापार में ‘डिजिटल थीम’  देखने को मिलेगी। इसमें ऑनलाइन सुविधाओं और साधनों को शोेकेस किया जाएंगा। इस मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। मेले के हाल संख्या-1 में 10 मेगा वीडियो वॉल लगाई गई है, जो डिजिटल इंडिया से बदलते भारत की तस्वीर बयां करेंगी। जिसे देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंडऔर केरल समेत सभी राज्यों ने अपने पवेलियन को डिजिटल थीम से सजाया है। वहीं, अपने स्थापना दिवस के 50 साल पूरे होने पर हरियाणा के पवेलियन को डिजिटल हरियाणा के साथ-साथ अपने अब के सफर को बताएगा।

इसे भी पढ़िए :  जल्द शुरू होगा इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक, RBI दिया लाइसेंस

मेले के पब्लिक डेज की शुरूआत 19 नवंबर से होगी। 14-18 नवंबर के बीच मेला घूमने के लिए 500 रूपये का टिकट लेना होगा।

इसे भी पढ़िए :  40 लाख लोगों के 600 करोड़ रूपए इनकम टैक्स माफ करेगी सरकार

अगली स्लाइड में पढ़िए क्या सुविधाएं होगी उपलब्ध।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse