Yahoo यूजर्स हो जाएं सावधान, अगर आपका अकाउंट भी याहू पर है या फिर किसी वक्त आप याहू की सर्विसेज इस्तेमाल करते थे तो आपको तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें। जी हां कंपनी ने बताया है कि उसके 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स का डेटा साल 2014 में चोरी हो गया था। इस इन्फर्मेशन में नाम, ईमेल अड्रेस, टेलिफोन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड और सिक्यॉरिटी क्वेस्चन वगैरह शामिल हो सकते हैं। याहू ने कहा कि प्रभावित यूजर्स को नोटिफाई करके पासवर्ड बदलने और अन्य जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जा रहा है।
500 million Yahoo users affected by hack https://t.co/kUkBSQofaz pic.twitter.com/rpOL7wPjlh
— Yahoo News (@YahooNews) September 22, 2016
अकाउंट हैकिंग के मामले में उन Yahoo यूजर्स को ज्यादा खतरा है जिन ने पिछले एक-दो साल में अपना पासवर्ड नहीं बदला है, वे ज्यादा खतरे में हैं। उन्हें न सिर्फ अपने याहू अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहिए, बल्कि अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स का पासवर्ड भी बदल लेना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि संभव है कि आप उन अकाउंट्स में वही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हों, जो इस वक्त याहू अकाउंट हैक होने की वजह से हैकर्स के पास है।