इंफोसिस से इस्तीफे के कुछ देर बाद कंपनी बोर्ड ने विशाल सिक्का का साथ दिया है। इंफोसिस से इस्तीफे के बाद कंपनी बोर्ड ने विशाल सिक्का का समर्थन किया हैं, बोर्ड का कहना है कि कंपनी ने एक अहम सीईओ को खो दिया है। बीते कुछ महीनों से पूर्व संस्थापकों की ओर से जताई जा रही आपत्तियों के बीच सिक्का ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। सिक्का ने अपने इस्तीफे का कारण बीते कुछ महीनों से उन पर हो रहे व्यक्तिगत हमलों को बताया है। उन्होंने कंपनी को भेजे गए अपने नोटिस में कहा है कि उन्हें कंपनी की महान क्षमताओं में विश्वास है, लेकिन बीते कुछ महीनों से लोगों का ध्यान बंटाने वाली कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो उन्हें भी प्रभावित कर रही हैं।