दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब हवाई सफर के दौरान 15 किलोग्राम से अधिक सामान ले जाना महंगा हो गया है। हाई कोर्ट से मिली छूट के बाद स्पाइसजेट ने एक्स्ट्रा बैगेज पर प्री-बुकिंग चार्जेज में बढ़ोतरी कर दी है। घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम तक सामान ले जाने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन यदि आप 20 किलोग्राम तक सामान ले जाना चाहते है तो पहले के मुकाबले 500 रुपये अधिक यानी 1,425 रुपये खर्च करने होंगे।
इसी तरह, 20-30 किलोग्राम के लिए 2,850 रुपये देने होंगे। इसके लिए पहले 2,000 रुपये चार्ज किया जाता था। 30-40 किलोग्राम, 45-65 किलोग्राम और 65 से 95 किलोग्राम के लिए क्रमश: 4,275 (पहले 3,500), 5,700 (पहले 4,667) और 8,555 (पहले 8,000) रुपये देने होंगे। जो यात्री 15 किलोग्राम से अधिक बैगेज के लिए प्री-बुकिंग नहीं कराएंगे उन्हें प्रति किलो 300 रुपये की दर से एयरपोर्ट काउंटर पर चार्ज देना होगा।
दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद दूसरी कंपनियां भी बैगेज चार्ज में वृद्धि कर सकती है।