वायरल हुआ हनीप्रीत का लेटर

0

राम रहीम यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने का बाद अब 20 साल की कैद में है। उसी समय उसके साथ उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी हैलीकाप्टर में उसके साथ बैठकर सुनारियां जेल में आई थी।

इसे भी पढ़िए :  कार्यकर्ता ने नेताजी से रोते हुए पार्टी-सिंबल बचाने की लगाई गुहार, मुलायम ने कहा- अखिलेश मेरी नहीं सुनते

वहीं,  सोशल मीडिया में एक लैटर की फोटो भी वायरल हो रही है। वायरल हो रहे लैटर में सबसे ऊपर लिखा है कि सिपाही विकास नम्बर 3/783। उसके नीचे विकास ने अपने साइन किए हुए हैं। उसके बाद लिखा है मैं हनीप्रीत इंसा सही सलामत सिपाही विकास नम्बर 3/783 फतेहाबाद के साथ जा रही हूं। उसके बाद उसने अपने साइन किए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व कार्यकर्ता का आरोप, 'BJP ने हमें पत्रकारों और नेताओं की हिटलिस्ट दी थी, जिन्हें सोशल मीडिया पर लगातार निशाना बनाना था'

Click here to read more>>
Source: punjab kesari