जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के केंप पर हुए हमले और भारत में बढ़ते आंतकी हमलो के बाद से लगातार पाकिस्तानी कलाकारों को टारगेट किया जा रहा है। उनकी भारत में रोक पर बहुत से राजनैतिक दलों ने मुहिम शुरू की जिसके बाद कई भारतीय कलाकार पाकिस्तानी कलाकारो के समर्थन में उतरे तो कुछ ने विरोध किया, जिसके चलते पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी को लेकर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने भी अपने विचार मीडिया के सामने रखे हैं।
इरफान ने कहा कि इस मुद्दे पर बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकार क्यों चुप है, इसे लेकर उनसे सवाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मुद्दा काफी गंभीर है तो सरकार को इन कलाकारों के लिए वीजा सुविधा को बंद कर देना चाहिए।
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। एकंर ने उनसे सवाल किया था। पिछले कुछ दिनों से यह मुद्दा काफी गर्माया हुआ है कि भारत में काम करने वाले पाक कलाकारों ने ना सिर्फ उरी हमले बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भी कोई शब्द नहीं कहा। ये लोग भारत आते हैं, यहां अपाना करियर बनाते हैं, यहां से पैसे कमाते हैं और उन्हें यहां की जनता बेशुमार प्यार देती है फिर भी जब इस तरह की स्थिति आती है तो ये लोग चुप्पी साध लेते हैं।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-