अगर मैगज़ीन के कवर फोटो की शोभा बढ़ाने की बात की जाए तो ज़हन में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड की रॉयल जोड़ी- सैफीना का, हाल ही में इस जोड़ी ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। मैगजीन के नवंबर इशू में न सिर्फ ये दोनों कवर पेज पर नजर आएंगे, बल्कि दोनों की कई सारी तस्वीरें भी मैगजीन में होंगी।
सैफ अली खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म रंगून की शूटिंग में बिज़ि हैं वहीं बेबो अपने प्रेगनेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं।
कई तस्वीरों में तो करीना का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। करीना ने इस फोटोशूट के लिए शानदार सब्यसाची का लहंगा और अनामिका खन्ना का डिजाइन किया सिल्वर केप पहना है। तस्वीरों के लिए उन्होंने ज्ञान और जेग प्लासा की नोज रिंग पहनी है। सैफ ने तस्वीरों के लिए शांतनू और निखिल का डिजाइन किया कुर्ता, पैंट्स जो कि रोहित बहल की ओर से थीं, और ज्ञान ऑर्नेट ब्रूच पहना।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोशूट की और भी खूबसूरत तस्वीरें