भारतीय महिला पर अमेरिका में टूटा दुखों का पहाड़, सुषमा स्वराज ने दिया मदद का भरोसा

0
सुषमा

अमेरिका में रह रही एक भारतीय महिला को सुषमा स्वराज ने देश वापसी के लिए मदद का भरोसा दिलाया है। महिला का नाम दीपिका पांडे है। महिला ने कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। उससे करीब एक सप्ताह पहले हार्ट अटैक की वजह से उसके पति की मौत हो गई थी। सुषमा ने बुधवार को आश्वासन दिया कि महिला की हर संभव मदद की जाएगी।

सुषमा वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास को दीपिका पांडेय की मदद करने का निर्देश दे चुकी हैं। सुषमा ने ट्वीट किया,“दीपिका-संकट की इस घड़ी में हमलोग आपके साथ हैं। मैंने अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं।”

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश के कारखाने में बॉयलर फटा, 21 मरे, 50 घायल

 

दीपिका पूर्वी उत्तर प्रदेश की रहनेवाली हैं। दीपिका के पति हरिओम पाण्डेय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। 19 अक्टूबर को हरिओम पांडेय की हार्ट अटैक की वजह से अमेरिका के बॉस्टन में मौत हो गई थी। इसके बाद हरिओम के मित्रों ने दीपिका की देखभाल के लिए उसे न्यू जर्सी ले आए। दीपिका को एक बेटा भी है जिसकी उम्र चार साल है।

इसे भी पढ़िए :  'विदेशी बहू' के पक्ष पर उतरीं सुषमा स्वराज, कैसे बनी बात?

2

दीपिका के परिवार ने शुरू में मंत्री से दीपिका के लिए मेडिकल इन्शुरंस का प्रबंध करने का आग्रह किया था। दीपिका के पास बॉस्टन के लिए जो मेडिकल इन्शुरंस था, वह न्यूजर्सी में मान्य नहीं है। अब परिवार ने सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि अमेरिकी अधिकारी नवजात शिशु को जल्द पासपोर्ट जारी करें क्योंकि जन्म से वह अमेरिकी नागरिक है। परिवार ने यह भी दरख्वास्त की है कि नवजात शिशु को जल्द से जल्द ‘ओवरसीज इंडियन कार्ड’ दिया जाए, जिससे कि दीपिका और उसके दोनों बच्चे जल्द से जल्द भारत लौट सकें।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार को बड़ा झटका, बॉडीगार्ड की ट्रेन हादसे में मौत

1

इससे पहले भी सुषमा स्वराज कई मौकों पर विदेश में फंसे लोगों की मदद करती रही हैं। अभी हाल ही में सुषमा ने कराची की एक युवती के परिजनों को भारतीय वीजा दिलाकर न केवल उस लड़की का मान रखा बल्कि उसका घर भी बसाया। उस युवती ने जोधपुर आकर दूल्हे से शादी की।

3