अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, नोटबंदी से राहुल और ममता की उड़ गई है रातों की नींद

0
अमित शाह ने

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1,000 के पुराने नोट को चलन से बाहर करने के कदम से विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और ममता बनर्जी की रातों की नींद उड़ गई है। शाह ने बीजेपी की एक ओबीसी रैली में कहा, ‘मित्रों, वे लोग आहत हैं जिनका काला धन पूरी तरह से बेकार हो गया है। नोटबंदी कदम के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता, अरविंद केजरीवाल की रातों की नींद उड़ गई है और उनके चेहरों की चमक भी चली गई है।’

इसे भी पढ़िए :  सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मुहर, सिर्फ घोषणा बाकी... लेकिन फंस सकता है ये पेंच। देखिए महागठबंधन पर खास चर्चा COBRAPOST IN-DEPTH

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘7 नवंबर तक विपक्षी पार्टियां बीएसपी, एसपी, कांग्रेस, ममता और अरविंद केजरीवाल काला धन वापस लाने के लिए मोदीजी के कदम को लेकर सवाल उठाते थे, लेकिन 8 नवंबर की आधी रात के बाद से उन्होंने अपने स्वर बदल दिए। उन्होंने यह पूछना शुरू कर दिया कि उन्होंने यह (नोटबंदी) क्यों की।’

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना कहा- रोहिंग्या को शरणार्थी के रूप में देखे सरकार, ना की मुसलमान के रूप में

शाह ने कहा, ‘उन्होंने नोटबंदी का विरोध करने के लिए आपस में हाथ मिलाने के लिए विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जब आप देखते हैं कि बीच में खड़े एक पेड़ पर एक चूहा, बिल्ली, नेवला और सांप सभी अपने को नीचे पानी के तेज बहाव से बचाने के लिए चढ़ जाते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मीरा कुमार पर सुषमा के हमले का कांग्रेस ने वीडियो से दिया जवाब, लोकसभा अध्यक्ष की कायल थीं सुषमा