चीनी समानों की बिक्री कम होने से बौखलाया चीन, दी धमकी

0
चाइनीज प्रोडक्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चाइनीज प्रोडक्ट के विरोध के लिए भारत में चल रही मुहिम से चीन बौखला गया है। चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को सलाह दी है कि भारत और अमेरिका चीनी सामानों के आयात पर नियंत्रण लगा रहे हैं। साथ ही एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाकर चीनी सामान के आयात पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  6 साल के बच्चे ने जीता ओबामा का दिल, इस मामूम की दरियादिली बनी दुनिया के लिए मिसाल, जरूर पढ़ें

‘ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबिक, भारत और अमेरिका की आर्थिक नीतियों ने प्रतियोगिता बढ़ा दी है। इससे चीनी कारोबार पर सीधा असर पड़ा है। भारत अपने घरेलू उद्योगों को बचाने के लिए संरक्षणवादी कदम उठा रहा है। अखबार ने लिखा कि भारत और अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर सबसे ज्यादा जांच बिठाई है, ऐसे में चीन के अधिकारियों को नई दिल्ली और वॉशिंगटन पर दबाव बनाना चाहिए। ‘ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबिक, चीन दुनिया में सबसे बड़ा निर्यातक है साथ ही भारत और अमेरिका उसके सबसे बड़े साझीदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीनी विदेश मंत्री वांग के भारत दौरे पर जी20, ब्रिक्स सम्मेलन मुख्य एजेंडे में: चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse