सिख परिवार का रेस्टोरेंट जलाया, नस्लवादी टिप्पणी भी लिखी

0
भूकंप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टोरंटो:भाषा: कनाडा में एक सिख परिवार का रेस्टोरेंट (मोटल) आग लगने से राख हो गया और उसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी एवं तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस को इस मोटल पर लिखी हुई कुछ नस्लवादी टिप्पणी का पता चला है कि जिससे इस पूरी घटना में किसी साजिश का संदेह पैदा हो गया है। अल्बर्टा प्रांत में तिवाना परिवार के ‘बाशा मोटर इन’ में एक विस्फोट की आवाज पड़ोसियों को सुनाई दी और उन्हें उससे आग की लपटें उठती हुई नजर आयीं।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में नाकाम हुई बड़े आतंकी हमले की साजिश, गिरफ्त में आई ISIS की महिला आतंकी

इस मोटल के आसपास रहने वाले तिवाना परिवार के समर्थन में आगे आए हैं और उन्होंने इस परिवार की खातिर 8000 डालर से अधिक धनराशि इकट्ठा की । एक पड़ोसी फैजल मोदी ने सीबीसी न्यूज को बताया कि वह पिछले रविवार की रात बाशा मोटल में हुए जबर्दस्त विस्फोट एवं उसके बाद रोने चिल्लाने की आवाज कभी नहीं भूल पायेंगे। मोदी ने तिवाना परिवार की महिला और उनके दो बच्चों की जान बचायी । मोदी के अनुसार तीनों बुरी तरह झुलस गए हैं। ये दोनों लड़के अपने पिता के लिए चिल्ला रहे थे जो अंदर थे।
अगले पेज पर पढ़िए – जले हुए मोटल में मिली लाश किसकी है ?

इसे भी पढ़िए :  'सभी ईसाइयों की होगी हत्या, चर्चों पर गिराएंगे बम': बोको हराम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse