सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए ISI ने ‘मुश्ताक जरगर’ को बनाया मोहरा, ये है नया प्लान

0
प्रतिकात्मक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई फिर एक बार कश्मीर में हिंसा और आतंकी हमले की साजिश बुन रही रही है।जिसके तहत कश्मीर में 100 दिनों तक चले आंदोलन के दौरान आतंक संगठन निष्क्रिय हो चुके हैं और अब ISI इन संगठोनों को हमले के फिर से तैयार करने की प्लानिंग में लगा है। कश्मीर घाटी में आतंक के इस नए प्लान का जिम्मा मुज़फ़्फ़राबाद (PoK) में बैठे अल-उमर मुजाहिद्दीन के सरगना मुश्ताक़ जरगर को दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर संसद कानून बनाए : सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की बौखलाहट छुपाये छुप नहीं पा रही है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों जैसे अल-उमर-मुजाहिद्दीन, हरकत उल अंसार/मुजाहिद्दीन, अल बदर, इख्वान-उल-मुजाहिद्दीन और अल जेहाद फ़ोर्स को फिर से ज़िंदा करने की योजना बनाई जा रही है।

आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन जैसे बड़े आतंकी संगठनों को कश्मीर के बाहर बड़े हमले करने की जिम्मादारी सौंपी है।

इसे भी पढ़िए :  ग्वादर बंदरगाह का इस्तेमाल करेगा रूस, पाकिस्तान ने दी मंजूरी

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार इस वक़्त कश्मीर में मौजूद 250 आतंकवादियों में से 107 वहां के स्थानीय लोग ही हैं। नए प्लान के तहत ये आतंकवादी जवानों से हथियार छीनकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं, आईएसआई ने इन्हें हमला करने के बाद छुपने का काम दिया है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा ने कश्मीर की आवाम से किया वादा, कहा- घाटी में अमन के बाद हटाएंगे AFSPA

इस नए प्लान का जिम्मा मुज़फ़्फ़राबाद (पीओके) में बैठे अल-उमर मुजाहिद्दीन के सरगना मुश्ताक़ ज़रगर को दिया गया है। जिसे IC 814 विमान अपहरण के बाद कंधार ले जाकर छोड़ा गया था, और कश्मीर की आवाम में इसकी अच्छी पकड़ होने की वजह से आईएसआई नए प्लान को कामयाब करने का सपना देख रहा है।

वीडियो के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse