रामदेव भी आए चाइनीज़ सामानों के विरोध में, कहा – ‘चीनी लाइट और मूर्तियां ना खरीदें’

0
तीन तलाक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

योग गुरु बाबा रामेदव ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रामदेव ने कहा कि आतंकवाद पर घिनौनी चाल चलने वाले चीन के सामानों का पूरा देश में बहिष्कार किया जाए, तभी हमारा पड़ोसी देश काबू में आएगा।

बाबा रामदेव ने कहा योग गुरु ने कहा, ‘हमारे घरों में भगवान राम और कृष्ण की मूर्तियां भी चाइना की आ गई है। दिवाली की लाइटें भी चीन से आ रही हैं। इनसे देश की एकता और अखंडता को खतरा है। पूरे देश में चीन की वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए, तभी चीन कंट्रोल में आएगा, नहीं तो ये हमारे लिए खतरा बन जाएगा ।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : नौशेरा में भारतीय सेना ने तबाह किया पाकिस्तान का बंकर, देखिए वीडियो

दर-असल चीन के अड़ियल रवैये के चलते न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की एंट्री में रुकावट के बाद से देश में चाइनीज प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन की मांग जोरों पर हैं। पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन भारत के खिलाफ जाकर पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहा है। इससे भारत में चीन का विरोध होना शुरू हो गया है।
अगले पेज पर पढ़िए – ट्रिपल तलाक के बारे में क्या बोलें रामदेव

इसे भी पढ़िए :  1953 में ‘नेताजी’ की INA का कोष पाक से साझा करने को राजी हो गया था भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse