पापुआ न्यू गुएना में आया 6.8 तीव्रता वाला भूकंप

0
पापुआ न्यू गुएना

सिडनी:एएफपी: पापुआ न्यू गुएना में आज 6.9 तीव्रता वाला भूकंप आया है लेकिन प्रशांत महासागर में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। संयुक्त राज्य अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षकों ने कहा कि न्यू ब्रिटेन द्वीप के 35 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र है। यह क्षेत्र राजधानी पोर्ट मारेस्बी से 418 किलोमीटर उत्तर-पूर्वी दिशा में है। हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने व्यापक सुनामी से इंकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  गलत निकला रूस का दावा, फिर बच निकला ISIS सरगना बगदादी

केंद्र के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। आस्ट्रेलियाई भूकंपविज्ञानियों के अनुसार क्षेत्र में 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, इस क्षेत्र में बहुत ही कम लोग रहते हैं इसलिए नुकसान की आशंका भी कम है। जियोसाइंस आस्ट्रेलिया भूकंपविज्ञानी डान जाक्सा ने एएफपी को बताया, ‘सौभाग्यवश यह भूकंप न्यू ब्रिटेन के दूरदराज वाले क्षेत्र में आया है, इसलिए नुकसान की आशंका कम है।’’ न्यू ब्रिटेन की आबादी लगभग 500,000 है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान: तालिबान ने जर्मन वाणिज्य दूतावास पर किया हमला, 2 की मौत, कई घायल

यह क्षेत्र प्रशांत-आस्ट्रेलिया प्लेट के 4,000 किलोमीटर तक फैला हुआ है। टेक्टोनिक प्लेटों के घषर्ण के कारण यहां ‘रिंग ऑफ फायर’ बन जाता है, जो भूकंपीय गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर ब्रह्मोस की तैनाती से डरा ड्रैगन, चीनी रक्षा मंत्रालय ने भारत से की ये आग्रह...