मुंबई फिल्म समारोह में नहीं दिखाई जाएगी पाक फिल्म

0
मुंबई फिल्म समारोह

मुंबई : भारत-पाक तनाव की छाया मुंबई फिल्म समारोह पर भी पड़ी है। आयोजकों ने पाकिस्तान की फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ को फिल्म समारोह से हटा दिया है। पाक फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में सामाजिक संगठन संघर्ष फाउंडेशन की धमकी के बाद यह फैसला लिया गया। आयोजकों ने एक बयान में कहा कि मौजूदा हालात में ‘जागो हुआ सवेरा’ को समारोह में नहीं दिखाने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम पूजा पद्धति के हिसाब से भले ही मुस्लिम हों लेकिन उनकी राष्ट्रीयता हिंदू ही है: भागवत

संघर्ष फाउंडेशन ने आयोजकों पर देश के लोगों की राष्ट्रीयता की भावना से खेलने का आरोप लगाया था। उसने उड़ी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच पाक फिल्म दिखाए जाने का विरोध किया था। 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे जियो एमएएमआइ 18वें मुंबई फिल्म समारोह में ‘रेस्टोर्ड क्लासिक्स’ सेक्शन में पाक फिल्म को दिखाया जाना था। इस सेक्शन के अध्यक्ष अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव हैं।

इसे भी पढ़िए :  जब किसी ने नहीं खरीदी दीनदयाल उपाध्याय पर लिखी किताब तो अमित शाह ने बीजेपी मुख्यमंत्रियों को दिया हुक्म