मदरसा नहीं गया तो बेटे को जंजीर से बांधा

0
मदरसा

जम्मू : अपने 12 वर्षीय बेटे को लोहे की जंजीर के साथ बांध कर रखना उसके माता पिता को भारी पड़ गया। भठिंडी पुलिस ने बच्चे के साथ बर्बरता करने के आरोप में माता-पिता को दबोच उनके विरुद्ध जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बच्चे का कसूर इतना था कि उसका घर पर मन नहीं लगता था और अक्सर घर से भाग जाया करता था। अभिभावक उसे मदरसा में पढ़ाई करने के लिए छोड़ना चाहते थे, जबकि वह मदरसा में न जाने की जिद पर अड़ा था। इस पर बच्चे को सबक सिखाने के लिए माता-पिता ने लोहे की जंजीर से उसे बांध दिया।

इसे भी पढ़िए :  एमपी सरकार का आदेश सरकारी स्कूल और दफ्तरों में लगे राष्ट्रपति और पीएम की फोटो

नरवाल के किरयाणी तालाब इलाके में रहने वाला 12 वर्षीय आलम दीन पुत्र कमर दीन के पैरों में लोहे की जंजीर पहना कर उसे पत्थरों के क्रेट पर लगी लोहे के तार से बांध कर रखने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फोटो के साथ यह संदेश था कि बच्चे को मदरसा में जबरन बांध कर रखा गया है। सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए पुलिस बच्चे के अभिभावकों तक पहुंच गई और लोहे की जंजीर में बंद बच्चे को वहां से मुक्त करवाया। पुलिसकर्मियों ने बच्चे के अभिभावकों से पूछताछ की और उन्हें भठिंडी चौकी में ले गए।

इसे भी पढ़िए :  रोका की रस्म है सामाजिक कुरीति के समान : हाई कोर्ट