प्यार का इज़हार करने में इंडियन लड़के हैं फिसड्डी! देखें सर्वे

0
प्यार

प्यार का इजहार करने के यूं तो बहुत से तरीके हैं लेकिन कई बार लोग कन्फ्युज हो जाते हैं कि उनका पार्टनर उनके प्यार को समझ पाएगा या नहीं। तो कई बार लोग अपने पार्टनर से डायरेक्‍ट अपने प्यार का इजहार करने से डरते हैं तो कई बार अपनी बात बताने से हिचकिचा जाते हैं। ऐसा ही एक सर्वे सामने आया है जिसके मुताबिक भारतीय लड़कों को अपने प्यार का इजहार करने में दिक्कतें आती हैं।

मैच मेकिंग साइट शादी डॉट कॉम ने आजकल के भारतीय युवाओं की मानसिकता को समझने के लिए सर्वे किया। जब इन पुरुषों से पूछा गया कि क्या वे अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने में विश्वास रखते हैं? इस पर 91.6 फीसदी लोगों का जवाब ‘हां’ था, 0.9 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में नहीं कहा, जबकि 7.5 फीसदी लोगों ने कहा, कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नौसेना के लिए 4 अतिरिक्त P-81 विमान के सौदे पर हस्ताक्षर

जब इन युवकों से पूछा गया कि क्या वह बार-बार अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करते हैं? तो 21.3 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने कहा कि वह अक्सर ऐसा करते हैं। करीब 33.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे विशेष मौकों पर ऐसा करते हैं। इस सवाल पर 45.3 फीसदी लोगों का जवाब था कि उन्होंने कब ऐसा किया, इस बारे में उन्हें पता नहीं।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर अकाउंट हैक होने पर राहुल बोले- नफरत करने वालों, आई लव यू आल

जब इन युवकों से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने प्यार के इजहार में परेशानी महसूस होती है? इस पर 61.5 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने कहा कि हम अपने पार्टनर को कितना प्यार करते हैं, हमें यह बताना नहीं आता। करीब 30.4 फीसदी लोगों ने कहा कि उनमें अपने पार्टनर के लिए प्यार का इजहार करने की भावना स्वाभाविक रूप से नहीं आती, जबकि 8.1 फीसदी लोगों ने कहा, नहीं, यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  LPG सब्सिडी के लिए अनिवार्य हुआ आधार कार्ड

जब भारतीय युवकों से पूछा गया कि अगर उन्हें कुछ अलग ढंग से प्यार का इजहार करने का मौका दिया जाए तो क्या वह ऐसा करना चाहेंगे? इस पर 74.6 फीसदी लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया। 17.5 फीसदी लोगों ने कहा कि यह अलग-अलग चीजों पर निर्भर करेगा। 7.9 फीसदी लोगों ने कहा कि हम इसके बारे में सोचेंगे। ऑनलाइन सर्वे में 24 से 32 साल की उम्र के युवाओं के 6,730 जवाब आए।