धर्म छिपाकर पहले लड़की से की दोस्ती, फिर लव, सेक्स और धोखा…

0
छिपाकर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कहते हैं कि मोहब्बत समान धर्म की मोहताज नहीं होताी, प्यार तो जब होना होता है तो होकर ही रहता है। लेकिन अगर आशिकी को धर्म छिपाकर अंजाम दिया जाए..तो ये सिर्फ और सिर्फ एक धोखा है। ऐसा ही धोखा हुआ है दिल्ली से सटे नोएडा में। जहां एक आशिक ने न सिर्फ अपनी धर्म छिपाकर लड़की से दोस्ती की बल्कि उसके साथ बलात्कार भी किया और पता लगने पर उसका गर्भपात करा दिया।

जनसत्ता की खबर के मुताबिक नोएडा थाना फेज-3 पुलिस ने धर्म छिपाकर युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवती को बंधक बनाकर बलात्कार किया गया। यहीं नहीं आरोपी ने जबरदस्ती युवती का गर्भपात भी कराया था। सोमवार को कैद से छूटने पर युवती ने आस-पड़ोसियों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली तलाकशुदा युवती पिछले दो सालों से मामूरा गांव में किराए पर रह रही थी। वह नर्स के रूप में मामूरा के एक अस्पताल में नौकरी करती थी। आरोपी युवक का अस्पताल में आना-जाना था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जल्द ही प्यार में बदल गया। युवक ने अपना नाम अजय बताकर युवती से दोस्ती की थी। शादी का झांसा देकर अजय ने उसके साथ बलात्कार किया।

इसे भी पढ़िए :  8 टीचरों ने नाबालिग छात्रा से डेढ़ साल तक किया रेप, गर्भनिरोधक दवाओं से पीड़ित छात्रा को हुआ कैंसर

धर्म छिपाने का जब युवती को पता चला तो उसने विरोध कर भागने की कोशिश की। आरोप है कि अजय ने जबरदस्ती उसे घर में बंधक बनाकर रखा। रोजाना सुबह बंधक बनाकर जाता था और शाम को घर पहुंचने पर उसे बंधन मुक्त करता था। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर अजय ने जनवरी में जबरदस्ती युवती का गर्भपात करा दिया था। सोमवार को किसी तरह कैद से छूटने पर युवती ने बाहर निकल कर आस-पड़ोसियों को बताया। थाना फेज-3 पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी अजहर को गिरफ्तार किया। अजहर ने अजय नाम बताकर युवती से दोस्ती की थी। वह फेज-2 औद्योगिक इलाके में बतौर ड्राइवर नौकरी करता था।

इसे भी पढ़िए :  इस लड़की से ISIS आतंकियों ने किए अनगिनत बार रेप, आपबीती सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे!