एक वीडियो टेप में ट्रंप की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की पत्नी ने उनका बचाव किया है लेकिन ये भी कहा है कि वो ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करती हैं। मिलानिया ने कहा कि अमरीकी भी उन्हें वैसे ही माफ़ कर दें जैसे उन्होंने किया है।
मेलानिया ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप के बचाव में कहा, “वो अनगढ़ हैं। वो वही कहते हैं जो महसूस करते हैं। वो महिलाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन वो झूठ बोल रही हैं इसलिए वो अपना बचाव कर रहे हैं।”
वहीं इस विवाद में एक और बात सामने आ रही है, वो ये कि मेलानिया ने आरोप लगाया है कि टीवी शो के दौरान गंदी बातों के लिए उन्हें शो के होस्ट बिली बुश ने उकसाया था। डोनाल्ड ट्रंप के महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणियों वाले वीडियो में उनके साथ नजर आ रहे टीवी होस्ट बिली बुश आज एनबीसी छोड़ देंगे। वर्ष 2005 में उन्होंने सेलिब्रिटी शो ‘‘एक्सीस हॉलीवुड’’ की मेजबानी की थी। वर्ष 2005 से जुड़े एक वीडियो में ट्रंप और बिली बुश दोनों महिलाओं पर अश्लील कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
एनबीसी न्यूज की ओर से कहा गया है कि एनबीसी के शो टुडे के मेजबान बुश इस शो को छोड़ रहे हैं। बुश को मॉर्निंग शो टूडे की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया गया था। बिली बुश ने कहा कि कार्यक्रम को होस्ट करने के दौरान उन्हें जितना प्यार मिला उसके लिए वो अपने प्रशंसकों के आभारी हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जारी एक 11 साल पुराने वीडियो में डोनल्ड ट्रंप को महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था। वीडियो में ट्रंप कह रहे हैं कि महिलाओं की मर्जी के बगैर उन्हें छूने और उनका चुंबन लेने के लिए वे अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाते हैं,जबकि बुश उनकी बातों पर हंस रहे हैं और ठिठोली कर रहे हैं। बिली बुश ने कहा कि इस घटना में अपनी भूमिका को लेकर वे शर्मिंदा हैं।