स्वामी बोलें, घोषणापत्र का हिस्सा है राम मंदिर, हम ऐसे कैसे भाग सकते हैं?

0
सुब्रमण्यम स्वामी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ समय बाकी है। ऐसे में एक बार फिर राम मंदिर का मुद्‌दा गरमाने लगा है। सभी पार्टियों में राम मंदिर को भुनाने की होड़ लगी है। केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने का ऐलान किया तो सीएम अखिलेश ने भी थीम पार्क की मंजूरी देकर राम कार्ड चला। वहीं लखनऊ में दशहरा कार्यक्रम में शामिल पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार मंच से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  आजादी के बाद सबसे ज्यादा कटु आलोचना पीएम मोदी की हुई: अमित शाह

अब राम मंदिर को जीत की कुंजी मानने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर पर बयान दिया। स्वामी ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल था। स्वामी ने कहा, ‘राम मंदिर 2014 में हमारे मैनिफेस्टो में शामिल था। हम उससे कैसे भाग सकते हैं? हमें वह जरूर पूरा करना होगा।’

इसे भी पढ़िए :  शशिकला का सियासी सफर खत्म! सप्रीम कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, 10 करोड़ का ठोंका जु्र्माना

हालांकि स्वामी ने यह भी कहा कि वह यह जबरदस्ती पूरा नहीं किया जाएगा, इसे कानूनी तरीके से ही अंजाम दिया जाएगा। स्वामी ने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम इसे (राम मंदिर) जबरदस्ती बनाने जा रहे हैं, हम सुप्रीम कोर्ट के रास्ते जाएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रही है: BJP