केरल का यह आदमी है भारत में IS का मुख्य रिक्रूटर, पढ़िए कितनो को अब तक बना चुका है आतंकी

0
केरल

राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआइए) ने इस महीने की शुरुआत में देश में आतंकी हमलों की कथित साजिश रचने को लेकर केरल से छह लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं भारत, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की खुफिया एजेंसियां अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति की खोज कर रही हैं।

अब्दुल्ला केरल के कोझीकोड के रहने वाले था जिसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं। दूसरे कई कामगारों की तरह वह भी केरल से खाड़ी देशों में काम करने के लिए गया था। इमिग्रेशन और सुरक्षा जांच पार करने में उसे जरा भी दिक्कत नहीं हुई। लेकिन उसके बाद से वो आतकंवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की आंत में गायब हो गया।

इसे भी पढ़िए :  इन तस्वीरों को देखकर ट्रंप ने लिया सीरिया पर हमले का फैसला

खुफिया एजेंसियों की माने तो अब्दुल्ला लोगों को बहला फुसला कर इस्लामिक स्टेट (ISIS) के लिए युवाओं की भर्ती का काम देखता है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अब्दुल्ला अब अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रहता है और वो इस्लामिक स्टेट में अहम पद पर कार्यरत है।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार मोसूल और रक्का में इस्लामिक स्टेट कमजोर पड़ता जा रहा है। जिसके लिए आईएस ने भारतीय जिहादियों को सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए अफगानिस्तान भेजने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल में 500 और 2000 के नए नोटों पर लगा प्रतिबंध

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘नंगरहार ब्लैक होल की तरह की अबूझ है। अगर आप गायब होना चाहते हैं तो ये बिल्कुल सटीक जगह है। अफगान खुफिया सर्विस भी इस इलाके में खुद को असहाय पाती है।’

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि जिन 67 भारतीयों पर आईएस के लिए काम करने की आशंका है उनके अलावा भी कई लोग इस आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘सच बताएं तो हमें ठीक से नहीं पता कि कितने प्रवासी भारतीय इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं।’ जिस तरह विभिन्न भारतीय शहरों से आईएस से जुड़े संदिग्ध पकड़े जा रहे हैं उसे देखते हुए ये बात सभी के लिए काफी चिंताजनक है। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि शिक्षित युवकों का इनका शिकार होना।

इसे भी पढ़िए :  भड़काउ भाषण भारत-पाकिस्तान संबंधों की क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नुकसानदायक हैं: अमेरिका