मुकेश अंबानी ने स्वीकारा कि अरनब गोस्वामी का शो उन्हे भी पसंद है

0
मुकेश अंबानी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कहा था कि देश को पहले रखना चाहिए और कला-संस्कृती को बाद में। अब उनका एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्होने एक इंटरवियू के दौरान यह बात स्वीकार की कि वे टाइम्स नाउ के अरनब गोस्वामी का प्राइम टाइम शो न्यूज आवर रोज रात देखते हैं। रिलायंस के मालिक अंबानी ने यह बात शेखर गुप्ता के शो ‘Off The Cuff’ में कही। यह शो टाइम्स नाउ के प्रतिद्वंदी चैनल एनडीटीवी पर प्रसारित किया गया था। अंबानी से टाइम्स नाउ की पूर्व एंकर महरुख इनायत ने सवाल पूछा था कि इतने सारे टीवी चैनल हैं, तो ऐसे में आप प्राइम टाइम के वक्त कौनसा न्यूज चैनल देखते हैं? इसके जवाब में अबानी ने कहा कि मैं अरनब को देखता हूं और उन्हें में काफी हद तक पसंद करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  हैरान करने वाल खुलासा: भारतीय महिलाओं को पति से ज्यादा पसंद है स्मार्ट फोन

सोशल मीडिया पर अंबानी के साथ शेखर गुप्ता के इस शो को लेकर काफी सवाल उठाए गए हैं। और कहा गया है कि अंबानी से कड़े सवाल क्यों नहीं पूछे गए। शेखर ने केवल अंबानी के परिवार, रिलायंस इंडस्ट्री, उनके पिता धीरुभाई अंबानी और उनके नए वेंचर जियो के बारे में ही सवाल पूछे। बता दें, मुकेश अंबानी नेटवर्क 18 के मालिक हैं, जो कि सीएनएन-न्यूज18 सहित कई न्यूज चैनल संचालित करती है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के एनडीटीवी में भी इनडायरेक्टर शेयर हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलाहुद्दीन ने पहली बार माना- भारत में कराए आतंकी हमले

अगली स्लाइड में पढ़े अरनब गोस्वामी ने ‘Y’ सुरक्षा की मांग की थी।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse