इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है पाकिस्तान लाहौर के पूर्वी इलाके में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बम धमाका हुआ है।मरने वालों में लाहौर ट्रैफिक पुलिस के डीआईजी और पंजाब पुलिस के एसएसपी भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान गुट जमात-उल-अहरार ने ली है।
बताया जा रहा है कि ये धमाका लाहौर की पंजाब एसेंबली के बाहर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, लाहौर में स्थानीय फर्मासिस्टों की तरफ से हो रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हमलावर मोटरसाइकिल से घुसा था और तभी विस्फोट हुआ।
बीबीसी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में हुए इस धमाके में दस लोगों की मौत हुई है। मृतकों में लाहौर के ट्रैफिक पुलिस के डीआईजी भी शामिल हैं।
इसके अलावा कम से कम 40 लोग धमाके में घायल हुए हैं। इनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये विरोध प्रदर्शन दवा की बिक्री से संबंधित नए क़ानून के विरोध में हो रहा था।
हमले की पहली तस्वीरें देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें –
वीडियो जी न्यूज़ के सौजन्य से