सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है पीएम मोदी के भाषणों का ये MashUp, आप भी देखें ये मजेदार वीडियो

0
मोदी
फाइल फोटो

राजनीतिक नेताओं से जुड़े विडीयोज, फोटोज और चुटकुले तो सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं। कुछ दिन पहले भी उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ऐसे पीएम मोदी के एक वीडियो ने फेसबुक पर धूम मचाई हुई है। ये पीएम मोदी के भाषणों का MashUp है।

 

मोदी के विभिन्‍न भाषणों के चुनिंदा हिस्‍से निकालकर बनाया गया इस वीडियो को लोगों के लिए ‘वैलेंटाइंस डे का मैसेज’ बताया जा रहा है। इसमें वह कहते हैं, “प्रधानमंत्री बनने के बाद, भारत के किसी राज्‍य में एक रात्रि से ज्‍यादा अगर मैंने कहीं मुकाम किया तो गोवा में किया।” इसके बाद उनके भाषणों के हिस्‍से उठाकर गाना बनाया गया है, “खाओ, पियो, ऐश करो मितरों, दिल पर किसी का दुखायो ना।” इसके बाद नगाड़ों की धुन शुरू हो जाती है और मोदी की आवाज म्‍यूट कर दी गई है। मोदी का यह वीडियो बनाने के लिए संसद से लेकर चुनावी रैलियों में उनके द्वारा दिए गए भाषणों के अंश प्रयोग किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मिशन 2019 के लिए बीजेपी में जल्द होंगे बड़े बदलाव

 

इस वीडियो में पीएम मोदी के कई हाव-भाव पर भी चुटकी ली गई है। मसलन एक जगह वह ताली बजाते नजर आते हैं तो दूसरी जगह हाथ से कुछ साफ करने का इशारा करते दिखते हैं। वीडियो के आखिर में पीएम मोदी कहते हैं, “अरे मृत्‍यु के बाद क्‍या होने वाला है, कौन जानता है। जो मौज करनी है अभी कर लो, जो खाना है खा लो। घी पीना है पी लो। आनंद से जी लो।”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को देख हिल जाएगी आम जनता! ज़रूर देखें

 
इसके बाद मोदी के कुछ भाषणों से अंश उठाए गए हैं, जिसमें वह अपनी ही तारीफ करते दिख रहे हैं। मोदी कहते हैं, “वाह, क्‍या शेर सुनाया है। लेकिन मोदी जी ने अच्‍छा किया, अच्‍छा किया। वाह मोदी जी वाह!”

इसे भी पढ़िए :  सैनिक की बीवी ने पीएम मोदी को भेजी 56 इंच की ब्रा, कहा-मनमोहन सरकार की तरह प्रधानमंत्री ‘लव लैटर’ लिखना बंद करें