ट्रंप की बुराई करनी पड़ी महंगी, महिला पायलट को प्लेन से बाहर निकाला

0
महिला पायलट
फोटो साभार

ऑस्टीन की एक महिला पायलट को यात्रियों के सामने अपने तलाक के मामले का रोना रोने और उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन की निंदा करने पर विमान से हटा दिया गया। यूनाईटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि ऑस्टीन से सैन फ्रांस्सिको जा रही एक पायलट को शनिवार शाम में एक विमान से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कहा ‘दिल करता है ट्रंप को पीट दूं’

यूनाईटेड विमान 455 शाम पांच बजे के बाद ऑस्टीन के बेरगस्ट्रोम हवाई अड्डे से रवाना होने वाला था। ऑस्टीन पुलिस ने भी पुष्टि की है कि शनिवार शाम में पायलट को विमान से हटा दिया गया।एक बयान में यूनाईटेड एयरलाइंस ने कहा कि हम अपने कर्मचारियों में उच्च मानकों का ध्यान रखते हैं और विमान संचालन के लिए एक इस पायलट को हटा कर एक नया पायलट तैनात किया गया। यह विमान तुरंत ही उड़ान भरने वाला था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ेगा चीन, कहा- 'बड़े युद्ध के लिए तैयार रहो'

केएक्सएएन ने खबर दी है कि विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि बिना यूनिफॉर्म पहने एक पायलट ने विमान के इंटरकॉम से यात्रियों पर गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया।
यात्री के मुताबिक, पहले पायलट ने अपने तलाक का रोना रोया और उसके बाद उसने डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बारे में शिकायत की। फ्लाइट अवेयर के मुताबिक, विमान निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से रवाना हुआ।

इसे भी पढ़िए :  चीन की मदद से पाक में तैयार हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र. नवाज ने किया उद्घाटन