अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कहा ‘दिल करता है ट्रंप को पीट दूं’

0
अमेरिका के उपराष्ट्रपति

कोलंबस:अमेरिका:भाषा: डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन में उस समय वाक्युद्ध छिड़ गया जब बाइडेन ने तीखे अंदाज में कहा कि यदि वह हाई स्कूल में होते तो राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को अब तक पीट चुके होते। फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि वह ‘‘ट्रंप को वापस जिम में लेकर जाना चाहेंगे।’’ अमेरिका के उपराष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘‘प्रेस हमेशा मुझसे पूछती है कि क्या मैं उनके साथ बहस करने की ख्वाहिश नहीं रखता?’’ उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं चाहता हूं..काश मैं हाईस्कूल में होता, तब मैं उन्हें जिम के पीछे ले जा पाता। यही मेरी ख्वाहिश है।’’ ट्रंप ने जल्दी ही बाइडेन की इस बात का जवाब अपनी रैली में दिया।

इसे भी पढ़िए :  जॉनसन एंड जाॅनसन बेबी पाउडर से महिला को हुआ कैंसर, अदालत ने ठोका 467 करोड़ का जुर्माना

उन्होंने तालाहसी में कहा, ‘‘देखा आपने? अमेरिका के उपराष्ट्रपति बाइडेन मुझे खेतों के पीछे ले जाना चाहते हैं। मुझे। वह ऐसा चाहते हैं। वाह..मुझे यह पसंद आएगा। मिस्टर टफ गाइ (tough guy)।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘यदि मैं यह बात कहता तो वे कहते कि ‘ट्रंप हिंसक है। वह ऐसा कैसे कर सकता है?’’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह मिस्टर टफ गाइ हैं। क्या आप जानते हैं कि वह कब मिस्टर टफ गाइ हैं? वह तब हैं, जब माइक्रोफोन के पीछे खड़े होते हैं तब।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जीवन में कुछ चीजें करने में आपको वाकई मजा आता है।’’

इसे भी पढ़िए :  गलत जगह कार पार्किंग करने वाले को स्वीपर ने दी ये सज़ा, देखिए वीडियो