जाधव मामले में पाकिस्तान ने फिर अटकाया रोड़ा, सरताज अजीज बोले- ICJ में अभी हारे नहीं

0
अंतरराष्ट्रीय अदालत

भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना अफसर की फांसी की सजा को रद्द किए जाने के अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। कोर्ट के आदेश के बाद भी पाकिस्तान ने जाधव को राजनयिक मदद (consular access) देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहार सरताज अजीज ने कहा कि ICJ ने जाधव को राजनयिक मदद देने के मामले में कोई आदेश नहीं दिया है। अजीज का दावा है कि ICJ में पाकिस्तान को भारत का जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। कथित तौर पर जासूसी के मामले में फांसी की सजा पाने वाले कुलभूषण जाधव के मामले को देखने के लिए पाकिस्तान नई लीगल टीम की नियुक्ति करेगा।

इसे भी पढ़िए :  ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शिरकत करने भारत आएंगे सरताज अजीज

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीज ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद प्रदान किए जाने को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है। इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि पाकिस्तान आईसीजे में हार गया। कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाया है। जाधव को राजनयिक मदद का आदेश नहीं दिया है। अजीज ने दावा किया पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत है।

वहीं, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के मामले में देश के कानून के अनुसार बर्ताव करेगा, जिसे सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जियो टीवी के अनुसार, मंत्री ने कहा कि उनका देश जाधव मुद्दे को जासूसी मामले के रूप में देखेगा और इसमें पाकिस्तान के कानून के अनुसार ही बर्ताव किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि जाधव की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में कई आतंकी घटनाओं को रोकने में मदद मिली।

इसे भी पढ़िए :  डोभाल से बातचीत के बाद झुकने को तैयार पाकिस्तान! सरताज अजीज ने किया दावा

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकार कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनायी गयी फांसी की सजा पर 18 मई को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान जाधव पर कोई कार्रवाई न करे। कोर्ट ने यह भी कहा कि जाधव पर पाकिस्तान का दावा मायने नहीं रखता। भारत और पाकिस्तान वियना संधि के तहत प्रतिबद्ध हैं और उसे इस मामले में फैसला सुनाने का हक है। कोर्ट ने कहा कि भारत ने वियना संधि के तहत अपील की है और संधि के तहत राजनयिक मदद दी जानी चाहिए थी। इस फैसले को भारत की जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आज अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में होगी कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई, भारत खोलेगा पाकिस्तान की पोल