पन्नीरसेल्वम को लेकर शशिकला ने ये क्या कह दिया, आप भी पढ़िए

0
पलानीसामी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु में जे जयललिता के निधन के बाद से ही मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने के लिए सियासी तूफान मचा हुआ। इसी बीच अन्नाद्रमुक पार्टी की महासचिव वीके शशिकला का कहना कि लोग इस पार्टी का तोड़ना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगी।

जे जयललिता के पोज गार्डन रेसिडेंस में लोगों से मुखातिब होते हुए शशिकला ने कहा कि जब अम्मा का निधन हुआ था तभी मुझे पता चल गया था कि इस पार्टी को तोड़ने के लिए साजिश रची जा रही है। पार्टी में चल रही साजिश को लेकर मैं बहुत दुखी थी, तब मैंने पार्टी के भविष्य के लिए खड़े होने का फैसला लिया ताकी लोगों को सच्चाई का पता चल सके।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू जाति व्यवस्था ने देश के मुस्लिमों को गलत वंशावली को अपनाने पर किया मजबूर: जावेद अख्तर

शशिकला ने कहा कि पन्नीरसेल्वम ने मुझसे पार्टी की कमान संभालने के लिए पूछा था लेकिन उस वक्त मैंने मना कर दिया और जिम्मेदारी पन्नीरसेल्वम को दे दी गई। शशिकला ने कहा है पिछले 33 सालों मैं ऐसे हजार पन्नीरसेल्वम देख चुकी हूं। हम दोनों सबकुछ देख चुके हैं। इसलिए मैं डरी हुई नहीं हूं। लोगों से रूबरू होते हुऐ शशिकला ने कहा कि पार्टी को तोड़ने की जो साजिश चल रही है उस मैं सफल नहीं होने दूंगी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें- एक लड़की ने सड़क जाम कर रहे ‘आप’ कार्यकर्ताओं को सिखाया सबक

बता दें कि तमिलनाडु में सत्ता के लिए हो रही खींचतान में पन्नीरसेल्वम को 6 और सांसदों का समर्थन मिल गया है। साथ ही उन्होंने शशिकला पर आरोप लगाया है कि विधायकों को बंदी बनाकर रखा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। एक विधायक के लिए चार गुंडे लगाए हैं। पनीरसेल्वम के इन आरोपों को शशिकला ने नकार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  रमजान में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर एक हुए हिंदू-मुस्लिम, प्रशासन से की शिकायत

अगले पेज पर पढ़िए – शशिकला के ट्वीट्स

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse