‘हिंदू आबादी भारत में कम हो रही है, अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़ रही है’

0
किरण रिजिजू
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी चुनावों के मद्देनज़र मोदी सरकार में मंत्री किरण रिजिजू ने विवादित बयान दिया है। किरण रिजिजू ने सोमवार (13 फरवरी) को कहा कि भारत में हिंदू आबादी में कमी आ रही है, जबकि अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़ रही है।

 

 

माना जा रहा है कि वोटों का धुव्रीकरण करने के लिए बीजेपी मंत्री इस समय इस प्रकार का बयान जारी किया है। आचार सहिंता लागू है और ऐसे समय में बीजेपी मंत्री का बयान आया है जो चुनाव आयोग के निर्देशों की अवमानना करता है।

इसे भी पढ़िए :  सफाई कर्मी महिला को आवारा कुत्तों ने नोंच खाया

 

 

रिजिजू ने ट्वीट किया, “हिंदू आबादी भारत में कम हो रही है, क्योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते। वहीं, अल्पसंख्यकों की जनसंख्या आसपास के देशों के मुकाबले बढ़ रही है।”

बीजेपी मंत्री ने का ये बयान कांग्रेस के हवाले से छपी उस रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया स्वरूप आया है जिसमें कहा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अरुणचाल प्रदेश को हिंदू बहुल राज्य में तब्दील करने की कोशिश कर रही है।”

इसे भी पढ़िए :  किरण रिजिजू के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया झूठ

 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse