यूपी चुनावों के मद्देनज़र मोदी सरकार में मंत्री किरण रिजिजू ने विवादित बयान दिया है। किरण रिजिजू ने सोमवार (13 फरवरी) को कहा कि भारत में हिंदू आबादी में कमी आ रही है, जबकि अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़ रही है।
माना जा रहा है कि वोटों का धुव्रीकरण करने के लिए बीजेपी मंत्री इस समय इस प्रकार का बयान जारी किया है। आचार सहिंता लागू है और ऐसे समय में बीजेपी मंत्री का बयान आया है जो चुनाव आयोग के निर्देशों की अवमानना करता है।
रिजिजू ने ट्वीट किया, “हिंदू आबादी भारत में कम हो रही है, क्योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते। वहीं, अल्पसंख्यकों की जनसंख्या आसपास के देशों के मुकाबले बढ़ रही है।”
Hindu population is reducing in India because Hindus never convert people. Minorities in India are flourishing unlike some countries around. pic.twitter.com/W4rZnk1saM
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 13, 2017
बीजेपी मंत्री ने का ये बयान कांग्रेस के हवाले से छपी उस रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया स्वरूप आया है जिसमें कहा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अरुणचाल प्रदेश को हिंदू बहुल राज्य में तब्दील करने की कोशिश कर रही है।”