मध्य प्रदेश के दमोह में भावुक करने देने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक के पास एक महिला की लाश पड़ी हुई थी और उसका बच्चा अपनी मां से लिपटकर दूध पीने की कोशिश करता रहा। आस-पास जमा लोगों ने इन भावुक क्षण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो लगातार वायरल हो रहा है।
सुबह करीब 6 बजे वह से गुजरते हुए लोगो ने इस ह्रदयविदारक घटना को देखा तो पुलिस और रेलवे विभाग को सुचना दी। हालाँकि अभी तक इस मामले में साफ़ नहीं हो पाया कि महिला ट्रैन से गिरी या फिर उसने खुद छलांग लगाई। लेकिन घटनास्थल की जाँच करने पर इतना अंदाज़ा जरूर लगाया जा सकता है कि महिला की तुरंत मौत नहीं हुई। गिरने के बाद उसने बच्चे को बिस्किट खिलाने की कोशिश की होगी, दूध पिलाना चाहा होगा। क्योंकि बच्चे के हाथ में और आसपास बिस्किट मिले हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने इस मार्मिक दृश्य का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो इंटरनेट पर विरल हो गया। वीडियो में बच्चे को मां के शव से लिपटते और दूध पीने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। यह ह्रदयविदारक वीडियो बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस मामले में मृतक महिला और बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यह दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा वह भावुक हुए बिना नहीं रह सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला और बच्चे के परिजनों की तलाश की जा रही है। अगर कोई जानकारी नहीं मिलती है तो बच्चे को बालगृह भेज दिया जाएगा।
नीचे क्लिक करें और दिल थामकर देखें ये वीडियो
वीडियो पत्रिका के सौजन्य से