पंजाब चुनाव से पहले ‘आप’ पार्टी का नया स्टिंग ऑपरेशन, नशे में घुत्त नेताओं की महफिल की बातें लीक

0
आप

अक्सर विवादों में रहने वाली आम आदमी पार्टी यानी आप का एक नया वीडियो लीक हुआ है। इस वीडियो में आप नेता अशोक नांगलिया जहां एक तरफ सिगरेट के कश लगा रहे हैं और शराब के नशे में घुत हैं। उनकी बातें रिकॉर्ड कर वायरल की गई है। नशे में धुत्त अशोक नांगलिया कह रहे हैं टिकट का बंटवारा वहीं करेंगे। किस- किस आधर पर टिकट बांटा जाएगा और कैसे पंजाब को नशे मुक्त बनाना है। एक नशेड़ी नेता के मुंह से ऐसी बातें सुनने में बेशक आपको अटपटी लगें लेकिन सच्चाई यही है, और ये सच्चाई खुफिया कैमरे में कैद हुई है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता वरिदंर परिहार ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमें नांगलिया शराब के नशे में धुत्त टिकट आबंटन के बारे में पंजाब को नशा मुक्त करने के बारे में कह रहे हैं। रिलीज की गई इस वीडियो से जहां पंजाब में सियासत गर्मा गई है वहीं आप के आगे एक बड़ा सवाल पैदा हो गया है। आप को बता दें कि केजरीवाल के होशियारपुर आने पर खुली चिट्ठी का जवाब मांगने के बाद आप के नेता भगवंत मान परिहार को आप से निकालने की घोषणा कर दी।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, 17 पिछड़ी जातियों को SC कोटे में शामिल करने का प्रस्ताव पास

परिहार द्वारा रिलीज की गई वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अशोक नांगलिया जहां एक तरफ सिगरेट के कश लगा रहे हैं और शराब के नशे में धुत्त किसी को गाली निकाल रहे हैं। कह रहे हैं टिकट वही देंगे। कहा -परिहार, जग्गी, राजा हलका शाम चौरासी के उम्मीदवार की टिकट पक्की है जिसे खुद केजरीवाल भी नहीं रोक सकते। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कहीं पर शराब की महफिल लगी हुई है और उस महफिल में नांगलिया शराब के नशे में धुत्त हैं, अशोक नांगलिया ही नहीं उनके साथ कुछ अन्य लोग भी बैठे हुए हैं जो टिकटों को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। इस दौरान शराब के नशे में धुत्त नांगलिया किसी एक अन्य नेता के लिए भद्धी शब्दावली का प्रयोग करते हुए अपनी तरफ से उक्त चार लोगों की टिकट की घोषणा करते हुए कह रहे थे कि उनकी टिकट पक्की है जिसे कोई भी हिला नहीं सकता और यह चार लोग तो विधान सभा में पक्का ही जाएंगें और अगर कोई टिकटों के मामले में गड़बड़ हुई वह एक घंटे में सबकुछ ठीक कर देंगे।

इसे भी पढ़िए :  AAP में घमासान जारी, पंजाब संयोजक पद से हटाए गए गुरप्रीत घुग्गी ने छोड़ी पार्टी

देखना दिलचस्प होगा कि इस विडियो के सामने आने के बाद आखिर अब आप पार्टी क्या कदम उठाएगी। क्या नांगलिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पार्टी की शान में बट्टा लगने से बचाया जाएगा या फिर चुनाव से पहले पार्टी इस विवाद पर मिट्टी डालने की कोशिश करेगी। कहीं ज़रा सी लापरवाही के चलते आप पार्टी के हाथ से चुनाव ना निकल जाए।

इसे भी पढ़िए :  ‘गर्भवती पत्नी का सेक्स से इनकार क्रूरता और तलाक का आधार नहीं’

नीचे वीडियो देखिए और सुनिए – नशे में धुत्त आप नेता अशोक नांगलिया के बड़बोले बोल