भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्‍हाण को पाकिस्तान ने किया रिहा, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चले गए थे बार्डर पार

0
चंदू बाबूलाल चव्‍हाण
फ़ाइल फोटो

गलती से एलओसी पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसे भारतीय सेना के जवान चंदू बाबूलाल च्वहाण को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है। गौरतलब है कि भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद चंदू चव्‍हाण गलती से पाकिस्‍तानी सीमा में चले गए थे। वहां पर उन्‍हें बंधक बना लिया गया था। इसके बाद से उन्‍हें रिहा कराने की कोशिशें की जा रही थीं।

इसे भी पढ़िए :  हादसे पर रेल मंत्री बोले- राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता, अबतक 115 लोगों की मौत

 

पाकिस्तान ने चंदू बाबूलाल से पूछताछ के बाद उन्हें रिहा करने की सभी औपचारिकाताएं पूरी कर ली हैं। बाबूलाल की रिहाई के लिये भारतीय सेना और पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ को बीच करीब 20 दौर की बातचीत हुई थी।

 

इससे पहले, पाकिस्तानी थलसेना ने इस बात से इनकार किया था कि उसने किसी ऐसे जवान को पकड़ा है जो सितंबर में हुए लक्षित हमलों के बाद नियंत्रण रेखा गलती से पार कर गया था।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में कल सोनिया गांधी का रोड शो

 

चंदू बाबू लाल चव्हाण 37 राष्ट्रीय राइफल के जवान हैं जो नियंत्रण रेखा पार भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद 30 सितंबर 2016 को 37 आरआर बटालियन के जवान चव्हाण गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में चले गए थे।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व NSA ने जताई आशंका, 'पाक में सेना और आतंकी गठजोड़ से परमाणु हथियारों को खतरा'

 

नियंत्रण रेखा पार भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद 30 सितंबर 2016 को 37 आरआर बटालियन के जवान चव्हाण गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।