कल्बे सादिक के बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा,” मौलाना साहब ने हमारा दिल जीत लिया है।“ भगवान राम न तो हिंदुओं के है, न मुस्लिमों के, भगवान राम भारत की आत्मा है। शिया मौलवी कल्बे सादिक ने कहा कि अगर बाबरी विवाद पर फैसला मुस्लिमों के हक में हो तो उन्हें जमीन खुशी से हिंदुओं को दे देनी चाहिए। अगर फैसला मुस्लिमों के हक में नहीं आया तो भी उन्हें शांति से उसे मंजूर कर लेना चाहिए।
आपको बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड ने 8 अगस्त सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि अयोध्या में मस्जिद विवादित जगह से कुछ दूरी पर मुस्लिम बहुल इलाके में बनाई जा सकती है। बोर्ड अयोध्या मामले में रिस्पॉन्डेंट (प्रतिवादी) नंबर 24 है। हालांकि, उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया था।
शिया वक्फ बोर्ड ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट में ही एफिडेविट दायर करके ये कहा था कि अयोध्या में विवादित जगह उसकी प्रॉपर्टी है और वहां राम मंदिर बनाया जाना चाहिए।