गोरखपुर में लगातार हो रहे बच्चों की मौत पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है और जांच करने को कहा है।बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज में 64 बच्चों की मौतों के बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ यहां दौरा करने पहुंचे है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी उनके साथ है। बात दें, पीएम मोदी ने रविवार को ही इस मामले पर चिंता जताते हुए हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को गोरखपुर जाने को कहा था।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी ने कहा कि मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं, पीएम उससे दुखी है। उन्होंने कहा कि यूपी को हेल्थ सेक्टर मजबूत करने में जो मदद चाहिए, उसके लिए केंद्र हरसंभव मदद करने की कोशिश करेगा।