संसदीय दल की बैठक में दिखे राहुल के तेवर, पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा बंद करे TRP पॉलिटिक्स

0
राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राहुल गांधी सरकार के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक हर जगह हमला बोल रहे है। नोटबंदी और नगरोटा हमले जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार को सदन से लेकर सड़क पर घेरा। उन्होंने सरकार को निशाना बनाते हुए इन मुद्दे पर जवाब मांगा है। यह पहली बार है जब उन्होंने सोनिया गांधी की गैर मौजूदगी में शुक्रवार को कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। इससे संकेत मिलते हैं कि अब वह सरकार के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को ‘पख्तून’ और ‘बलूच’ क्षेत्र से भी हाथ धोना पड़ेगा: कैलाश विजयवर्गीय

8 नवंबर को सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन करने के बाद से ही राहुल गांधी ने विरोध की कमान अपने हाथ में ले ली है। संसद में और संसद के बाहर जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर कई बार निशाना साधा वहीं, टैक्स वसूलने के लिए लोकसभा में लाए गए आयकर संशोधन बिल को बिना बहस के करा पास कराने पर भी सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर बदलाव की संभावना काफी समय से जताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  30 दिसंबर के बाद बढ़ सकती है ATM से कैश निकालने की अधिकतम सीमा

गौरतलब है कि सोनिया की बीमारी और आज राहुल का संसदीय दल की अध्यक्षता ने तस्वीर कुछ और साफ कर दी है। राहुल के ये बयान यह संकेत दे रहे हैं कि अब वह पार्टी के आक्रमण की अगुआई वह खुद करने वाले हैं। राहुल आने वाले समय में विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर केन्द्र पर हमला बोलने की रणनीति भी बना रहे हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने कहा- पंजाब के लिए मोदी के पैर पड़ूंगा, नहीं माने तो छीनकर लूंगा