लोक सभा में आज विपक्ष ने पश्चिम बंगाल में सेना के अभ्यास पर जोरदार हंगामा किया। जिस पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने सफाई देते हुए कहा इन विपक्ष के आरोपों से दुखी हूं। पिछले साल 19 और 21 नवंबर को भी अभ्यास हुआ था। पिछले 15-20 सालों से अभ्यास जारी है। रूटीन पर इस तरह सवाल उठाना गलत है। ममता का आरोप आधारहीन है। पिछले साल भी यहीं किया गया था अभ्यास। राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को रूटीन अभ्यास की पहले ही जानकारी दे दी गई थी।
आगे के अपडेट्स थोड़ी देर में