संसद में नोटबंदी पर विपक्ष के अड़ियल रवैये को देखते हुए सरकार के रुख में कुछ नरमी आने के आसार है। नोटबंदी को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को पीएम ने अपने पक्ष में कुछ नहीं बोला बस वहां बैठकर विपक्ष के सवालो को सुनते रहे, और विपक्ष उनसे जवाब मांगता रहा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। पीएम की मौजूदगी में राज्यसभा में नोटबंदी पर शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं लोकसभा में भी सरकार ने गतिरोध दूर करने की पहल की है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों के नेताओं की सुबह 10 बजे बैठक बुलाई है। उधर नोटबंदी पर एकजुट हुए विपक्षी दल भी आपस में बैठक करने वाले हैं। बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी के बावजूद हंगामा हुआ था।
नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री की मौजूदगी और उनके बयान की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार अब तक कहती रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस मुद्दे पर बहस का जवाब देंगे। विपक्ष चाहता है कि नोटबंदी पर नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा हो, जिसमें वोटिंग का प्रावधान होता है। वहीं सरकार का कहना है कि वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है। सरकार विपक्षी दलों से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश में है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सभी पार्टियों के नेताओं से गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुलाकात करने वाले हैं।
#FLASH: Prime Minister Narendra Modi to attend Rajya Sabha today.
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016