पाकिस्तान के खिलाफ LoC पर बड़ी कार्रवाई, कैप्टन समेत 7 ढेर, PAK रक्षामंत्री ने दी युद्ध की धमकी

0
पाकिस्तान
फाइल फोटो।

पाकिस्‍तानी सेना द्वारा कश्‍मीर में दो सैनिकों की हत्‍या किए जाने और एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता किए जाने के प्रतिशोध में इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान को भारत की इस जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान हुआ है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी समेत 3 सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा पीओके में 4 नागरिक भी मारे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: PM मोदी ने की शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा

पाकिस्तानी सेना ने भारत की ओर से फायरिंग में एक अफसर के मारे जाने की पुष्टि की है। पाकिस्तानी सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के नाम हैं कैप्टन तैमूर अली खान, हवलदार मुस्ताक हुसैन और लांच नायक गुलाम हुसैन।

इसे भी पढ़िए :  देश की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी ने किया AAP का बहिष्कार, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फायरिंग के बाद पाकिस्‍तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को फोन कर सीमा के हालात पर बात की। यह बातचीत पाकिस्तान के अनुरोध पर की गई है। आपको बता दे, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तानी डीजीएमओ ने बात की है।

इसे भी पढ़िए :  नियंत्रण में है कश्मीर घाटी की स्थिति: सेना

वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत ने अघोषित रूप से पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि पूरे क्षेत्र में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है।