शीतकालीन सत्र में संसद का कामकाज 6 दिनों से ठप पड़ा है। विपक्ष न सिर्फ सदन के अंदर बल्कि बाहर भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। बुधवार को विपक्षी दलों के 200 से ज्यादा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी बुधवार को जंतर मंतर पर नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जिसमें शरद यादव, जया बच्चन समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
सरकार और विपक्ष के बीच नोटबंदी के मुद्दे पर जमकर बयानबाजी चल रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती लगातार इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर सरकार के खिलाफ बयान दे रही हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि पीएम ने अगर अच्छा काम किया है, तो संसद में आने से क्यों घबरा रहे हैं? वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार प्रधानमत्री को निशाने पर लिए हुए हैं। बुधवार को राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में मौजूद रहकर पूरी बहस सुनें और सवालों के जवाब दें। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बुधवार को कहा कि फैसले वापस लेना मोदी के खून में नहीं है।