
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने पीएम मोदी पर सबसे ज्यादा हमला किया है। आज की बैठक में भी राहुल ने नोटबंदी के लिए पीएम पर निशाना साधा। राहुल ने संसदीय दल की बैठक में कहा, ‘पीएम मोदी टीआरपी की राजनीति करते हैं। मोदी अपनी छवि में कैद होकर रहना चाहते हैं। मोदी अपनी छवि को चमकाने के लिए आम जनता को भी परेशानी में डाल सकते हैं।
राहुल ने कहा, सर्जकिल स्ट्राइक के बाद हमें बताया गया कि ऐसा पाक को सीमा पार से गोलीबारी करने से रोकना था। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अबतक 21 बड़े आतंकी हमले और सैकड़ों बार सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है। कश्मीर के मुद्दे पर हमपर हंसने वाले पीएम की चुप्पी चुभने वाली है। कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी का अवसरवादी गठबंधन हुआ है। इतिहास में पीएम मोदी को राज्य में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्पेस देने के लिए जाना जाएगा।
PM Modi is more interested in TRP politics: Rahul Gandhi in Congress parliamentary party meeting.
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी ने भी कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उसे बहस से भागने वाली पार्टी करार दिया है। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि पीएम मोदी गुरुवार को राज्यसभा में मौजूद थे लेकिन कांग्रेस बहस से भाग रही थी।































































