दो टुकड़ों में टूटेगी सपा ! शिवपाल की बैठक में नहीं पहुंचे अखिलेश

0
अखिलेश

उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा सियासी कुनबा यानी समाजवादी पार्टी परिवार अब बहुत जल्द दो खेमों में बंटने जा रहा है।एक खेमें में सीएम अखिलेश है तो दूसरे खेमें में यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल है। समाजवादी पार्टी की दो दिवसीय बैठक राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर हो रही है। इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी शामिल होना था, लेकिन वे इस बैठक के पहले दिन पहुंचे ही नहीं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: पूर्वांचल में बीजेपी को है अपनों से ही खतरा, इसिलिए वाराणसी में हैं नेताओं का जमावड़ा

चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए सपा ने अपनी सांगठनिक कार्यक्रम तेज कर दिये है। एक तरफ तो आज शिवपाल यादव सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को पार्टी कार्यालय बुलाकर उनके साथ बैठक कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलश यादव विजय से विकास की ओर रथ यात्रा का आगाज करने की तैयारियों में जुटे है। लेकिन दोनों की तैयारियों की राहें एकदम जुदा है। जहाँ अखिलेश अकेले रथ यात्रा लेकर निकलेगें तो शिवपाल के बुलावे पर भी आज अखिलेश सपा की बैठक में नहीं पहुँचे। 22 अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी होनी है, तो 24 को सपा मुखिया ने सभी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों और पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी है। ऐसे में मुख्यमंत्री का संगठन की बैठकों से बेरूखी का ये रवैया उनकी अलगाववादी सोच को और मजबूत बना रहा है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड में 68% वोटिंग, यूपी में दूसरे चरण में 65% मतदान