भारतीय सुरक्षा एजेंसी बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का जवाब देते हुए उसके सात रेंजर्स और एक आतंकी को ढेर कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान सेना ने इस बात को नकारते हुए कहा की न ही हमारा कोई रेंजर मरा है और न ही कोई नुकसान हुआ है।
पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा है कि भारतीय दावा झूठा है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कश्मीर में तीन अलग-अलग जगह पर फायरिंग की। भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने इसका कड़ा जवाब दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के हवाले से लिखा है कि हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का कड़ा जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर के सात जवान ढेर कर दिए हैं। इसके साथ ही एक आतंकी भी इस फायरिंग में मारा गया। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया है।
Indian claim of hitting or killing any Pakistani soldier/Ranger with firing at anytime of today at LOC/ working bdry absolutely false-2/2
— Gen Asim Bajwa (@AsimBajwaISPR) October 21, 2016
Indians resorted to unprovoked fire/shelling on working bdry in Shakargarh sec today.Pak Rangers befittingly responded.No loss on Pak side-1
— Gen Asim Bajwa (@AsimBajwaISPR) October 21, 2016
अगली स्लाइड में पढ़े सुरक्षा को देखते हुए, बॉर्डर के नजदीक वाले गांवों को करया जा रहा है खाली।