मुलायम सिंह के कुनबे में मची रार थमती नहीं दिख रही। ऐसा प्रतित होता है समाजवादी पार्टी परिवार अब बहुत जल्द दो खेमों में बंटने जा रहा है। एक खेमें में सीएम अखिलेश है तो दूसरे खेमें में यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल है। फिल्हाल समाजवादी पार्टी की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर दो दिवसीय बैठक हो रही है। शुक्रवार को बैठक का पहला दिन था, और यहां भी अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच खींचतान साफ दिखी। अखिलेश शिवपाल के बुलावे पर भी जिलाध्यक्षों की बैठक में नहीं पहुँचे।
वहीं दूसरी और अखिलेश यादव ने समाजवादी रथयात्रा अकेले ही निकालने का फैसला किया। रथयात्रा को अकेले निकालने का उनका फैसला उनकी और पार्टी के बीच चल रही घमासान को साफ दर्शाता है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ मीटिंग करने का उनका फैसला भी साफ संकेत दे रहा है कि वह किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं और अगर विवाद खत्म नहीं होता है तो उनका ‘प्लान बी’ तैयार है।