खत्म हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें

0
ऐ दिल है मुश्किल

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर शनिवार को CM देवेंद्र फडणवीस और एमएनएस नेता राज ठाकरे की बैठक हुई। बैठक में शामिल होने के लिए करण जौहर संग मुकेश भट्ट भी पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे देंगे 5 करोड़ में पाकिस्तानी कलाकारो के साथ काम करने का लाईसेंस

बैठक के बाद फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रड्यूसर मुकेश भट्ट ने कहा बैठक कामयाब रही, 28 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म । मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम फडणवीस को बताया कि प्रड्यूसर गिल्ड ने अब से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम न करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  किंग खान करेंगे ‘धूम 4’

मुकेश भट्ट के मुताबिक करण जौहर ने बैठक में कहा कि वह फिल्म के शुरू होने से पहले शहीदों को श्रद्धांजिल देंगे।

इसे भी पढ़िए :  शाहिद-मीरा ने ऐसा रखा बेटी का नाम, जिसमें मां-बाप के नामों की झलक