मुश्किल में कपिल शर्मा, भ्रष्ट अधिकारी का नहीं बताया नाम, MNS ने दर्ज कराई शिकायत

0
कपिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई में अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी अधिकारी पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले कपिल शर्मा अब चुप्पी साधकर बैठ गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के पूछे जाने के बावजूद वो बीएमसी अधिकारी का नाम नहीं बता पा रहे हैं। इस बाबत उन्होंने सीएम से समय मांगा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कपिल ने घूस मांगने वाली बात झूठ बोली थी ?  क्या ये महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट था ? अब सच्चाई चाहे जो भी हो ये तो कपिल ही जानें लेकिन कपिल के आरोप अब उन्हीं के गले की फांस बनते जा रहे हैं। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस कपिल को सज़ा दिलाने के लिए आमादा हो गई है। यहीं तक कि एमएनएस ने कपिल के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान में बीएसएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा, पैसे का लालच देकर मांग रहे थे सेना की जानकारी

एमएनएस ने कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया केस

बीएमसी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी ट्वीट करके विवाद खड़ा करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना यानी एमएनएस ने निकाय कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर चुप रहने और भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करायी है।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के आबकारी मंत्री का इस्तीफा, तस्वीरें सामने आने पर हुआ था खुलासा

कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह बीएमसी के एक अधिकारी द्वारा पांच लाख रूपए का रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद स्थानीय निकाय ने दावा किया कि अभिनेता ने ना सिर्फ अपने वर्सोवा कार्यालय में बल्कि गोरेगांव स्थित अपने बंगले में भी भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन किया है।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे की सलमान को खुली धमकी,कहा 'बाज आ जाओ नहीं तो बैन कर देंगे'

मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) में एमएनएस के नेता संदीप देशपांडे ने आज वर्सोवा थाने में कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश देने की मांग की है।

करप्शन, कंट्रोवर्सी और कपिल शर्मा… अगली स्लाइड में पढ़िए क्या है पूरा मामला और वीडियो भी देखिए – 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse