मुंबई में अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी अधिकारी पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले कपिल शर्मा अब चुप्पी साधकर बैठ गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के पूछे जाने के बावजूद वो बीएमसी अधिकारी का नाम नहीं बता पा रहे हैं। इस बाबत उन्होंने सीएम से समय मांगा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कपिल ने घूस मांगने वाली बात झूठ बोली थी ? क्या ये महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट था ? अब सच्चाई चाहे जो भी हो ये तो कपिल ही जानें लेकिन कपिल के आरोप अब उन्हीं के गले की फांस बनते जा रहे हैं। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस कपिल को सज़ा दिलाने के लिए आमादा हो गई है। यहीं तक कि एमएनएस ने कपिल के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है।
एमएनएस ने कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया केस
बीएमसी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी ट्वीट करके विवाद खड़ा करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना यानी एमएनएस ने निकाय कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर चुप रहने और भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करायी है।
कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह बीएमसी के एक अधिकारी द्वारा पांच लाख रूपए का रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद स्थानीय निकाय ने दावा किया कि अभिनेता ने ना सिर्फ अपने वर्सोवा कार्यालय में बल्कि गोरेगांव स्थित अपने बंगले में भी भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन किया है।
मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) में एमएनएस के नेता संदीप देशपांडे ने आज वर्सोवा थाने में कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश देने की मांग की है।
करप्शन, कंट्रोवर्सी और कपिल शर्मा… अगली स्लाइड में पढ़िए क्या है पूरा मामला और वीडियो भी देखिए –