करप्शन, कंट्रोवर्सी और कपिल शर्मा… क्या है पूरा मामला ?
कॉमेडियन कपिल शर्मा यूं तो अक्सर अपने हंसी मजाक और चुटकुलों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या यही हैं अच्छे दिन ? कपिल के इस सवाल के बाद जैसे हर कोई हैरान रह गया। सबके ज़हन में एक ही सवाल कौंध रहा था कि आखिर कपिल के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे परेशान होकर उन्होंने मोदी से अच्छे दिन पर ही सवाल पूछ डाला। तो आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा से पांच लाख रूपये की घूस मांगी जा रही है। कपिल ने आरोप लगाया कि एक बीएमसी अधिकारी उनसे लगातार रिश्वत की मांग कर रहा है।
कपिल ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके हुए कहा, ‘मैं पिछले 5 सालों में 15 करोड़ इनकम टैक्स भर चुका हूं, इसके बावजूद मुंबई में अपना ऑफिस बनाने के लिए मुझे बीएमसी ऑफिस को 5 लाख रुपए घूस देना पड़ रहा है।’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस मामले पर ट्वीट किया है और कपिल शर्मा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टौग करते हुए लिखा है, ‘कपिल भाई, कृपया हमें सारी जानकारी मुहैया कराएं। हमने बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषी को माफ नहीं किया जाएगा।’
जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ जो कि अब बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में अब कपिल शर्मा ही फंसते नजर आ रहे हैं। एमएनएस की महासचिव शालिनी ठाकरे ने शुक्रवार को कपिल शर्मा पर अंधेरी स्थित अपने बंगले में अवैध निर्माण करने और मैंग्रोव को कटवाने का आरोप लगाया।
वीडियो में देखिए कैसे कपिल शर्मा ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा –